अधिकारियो द्वारा नगर निगम गाजियाबाद मे कराये गए कार्यों का किया गया स्थलीय निरीक्षण

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक व अपर आयुक्त मेरठ हिमांशु गौतम एवं अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग रामराजा के साथ राज्य स्मार्ट सिटी मिशन अन्तर्गत नगर निगम गाजियाबाद द्वारा कराये गये कार्योें का किया स्थलीय निरीक्षण।

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी मिशन अन्तर्गत विभिन्न जोनों में 05 कार्य यथा इन्दिरापुरम शक्ति खण्ड-4 में हरित शवदाह ग्रह का निर्माण, ग्राम मकनपुर कैला भट्टा, सिहानी, चन्द्रपुरी, साहिबाबाद, महरौली स्थित नगर निगम बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस का निर्माण, मधुबन बापू धाम स्थित कम्पोजिट स्कूल को अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल में परिवर्तित करने का कार्य, वार्ड 50 नूरनगर सिहानी स्थित कम्पोजिट स्कूल को अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल में परिवर्तित करने का कार्य एवं वार्ड 54 के सैक्टर-7, वसुन्धरा स्थित आर्दश पार्क में सूर्य नमस्कार स्टेच्यूू की स्थापना का कार्य। उक्त कार्यों के सम्बन्ध में मा0 मण्डलायुक्त महोदया द्वारा गठित समिति को स्थलीय निरीक्षण कर जांच आख्या उपलब्ध कराने के दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 29.05.2023 को नगर आयुक्त नगर आयुक्त व अपर आयुक्त मेरठ एवं अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद द्वारा सर्वप्रथम नगर निगम सीमान्तर्गत वार्ड 54 के सैक्टर-7, वसुन्धरा स्थित आर्दश पार्क में सूर्य नमस्कार स्टेच्यूू की स्थापना के कार्य का निरीक्षण किया गया, आर्दश पार्क में स्थापित हुए सूर्य नमस्कार स्टेच्यूू कार्य एवं ओपन जिम की सराहना की गयी। उक्त आर्दश पार्क में सूर्य नमस्कार स्टेच्यूू से पार्क में आने वाले स्थानीय लोगों को योगा-अभ्यास आदि करने की प्रेरणा भी मिलेगी। 

नगर आयुक्त द्वारा आर्दश पार्क में स्थापित हुए सूर्य नमस्कार स्टेच्यूू के फाउन्डेशन पर अच्छी-अच्छी पेन्टिंग कराने हेतु प्रभारी उद्यान को निर्देश दिये गये ताकि पार्क में आने वालों लोगों का ध्यान स्टेच्यूू की ओर आर्कषित हो।

समिति द्वारा निगम सीमान्तर्गत इन्दिरापुरम शक्ति खण्ड-4 में बनाये गये हरित शवदाह ग्रह निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त के सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता (निर्माण) द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त हरित शवदाह ग्रह में शव के निस्तारण में 75 प्रतिशत लकड़ी की बचत होगी तथा निस्तारण की प्रक्रिया ईको फ्रेन्डली होने के कारण वायु प्रदूषण में कमी होगी तथा शव निस्तारण में समय की बचत होगी। 

नगर आयुक्त एवं अपर आयुक्त मेरठ एवं अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद द्वारा निगम सीमान्तर्गत ग्राम मकनपुर, नूरनगर सिहानी सिहानीस्थापित नगर निगम बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस संचालित करने हेतु किये गये कार्य का निरीक्षण करते समय उपस्थित बालिकाओं व शिक्षकों से जानकारी की गयी एवं मौके पर स्मार्ट क्लास का डेमो भी लिया गया तथा विद्यालायों के कम्पोजिट स्कूल से अभ्युदय कम्पोजिट में परिवर्तित होने का जायजा लेते हुए निर्धारित समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने हेतु मुख्य अभियन्ता (निर्माण) सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

अपर आयुक्त मेरठ द्वारा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी मिशन अन्तर्गत कराये गये सभी कार्योें की प्रशांसा की गयी

स्थलीय निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित अपर आयुक्त मेरठ हिमांशु गौतम एवं अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद रामराजा, मुख्य अभियन्ता (निर्माण) नगर निगम एन0के0चैधरी, प्रभारी उद्यान डाॅ0 अनुज कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता (निर्माण) एस0एफ0ऐ0जैदी व देशराज सिहं एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook