निगम के कारकस प्लांट पर अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, नगर आयुक्त को पेश की रिपोर्ट
— Friday, 22nd December 2023गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सभी विभागों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं इसी के चलते नगर आयुक्त द्वारा कारकस प्लांट की जानकारी भी ली गई जिसके क्रम में वहां की गतिविधि देखने के लिए अधिकारियों की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गयाl
मृतक पशुओं की लाशों का निपटारा करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संचालित कारकस प्लांट पर निगम अधिकारियों तथा पशुपालन विभाग अधिकारियों ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया, मौके पर संबंधित टीम द्वारा पशुओं का पोस्टमार्टम किया जा रहा था तथा सफाई व्यवस्था में आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त मिलीl
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह द्वारा कारकस प्लांट पर उपस्थित डॉक्टरों की टीम तथा अन्य स्टाफ की टीम को व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गंदगी को तत्काल साफ करने के लिए भी कहा, प्रतिदिन होने वाले मृतक पशुओं की लाशों को निपटारा लगी मशीनों की भी जांच की गई, प्लांट पर निगरानी रखने के लिए लगाए गए कैमरो को भी देखा गया, निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर नगर आयुक्त द्वारा विस्तार से चर्चा की गई साथ ही लगातार निगरानी बनाए रखने के लिए भी कहा गयाl