लाभार्थियों से संपर्क कर योजनाओं के लाभ को सुनिश्चित करें अधिकारी- डीएम
— Thursday, 5th December 2024कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शासी निकाय बैठक का आयोजन हुआ बैठक में डूडा विभाग संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा हुई, बैठक में नगर आयुक्त गाजियाबाद विक्रमादित्य सिंह मलिक भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग अधिकारी व डूडा विभाग के अधिकारियों की कार्यवाही रिपोर्ट पर चर्चा की गई, एडीएम रणविजय सिंह भी बैठक में उपस्थित रहेl
गाजियाबाद नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री जी अल्प विकसित / मलिन बस्ती विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आईएचएसडीपी योजना सुदामापुरी अर्थला व फरीदनगर पर चल रहे कार्यों के बारे में प्रगति को जाना गया इसके अलावा गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के पांच आश्रय स्थलों के हस्तांतरण लेने एवं उनके संचालन पर भी कार्य योजना बनाई, लाभार्थियों को समय से उनका लाभ पहुंचे उपस्थित डूडा विभाग व अन्य नगर पालिका नगर निकाय के अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिएl
ऐसी योजनाएं जिम अंशदान की धनराशि लाभार्थियों तक पहुंचनी है तथा ऐसी योजनाएं लाभार्थियों तक निर्धारित लोन की धनराशि पहुंचनी है तथा ऐसी योजनाएं जिसमें लाभार्थियों को आवास हेतु धनराशि पहुंचनी है मौके पर अधिकारियों की टीम लाभार्थियों से समन्वय करें निर्देश दिए गए इसी के साथ-साथ कार्य दायि संस्थाओं के द्वारा मलिन बस्तियों में हो रहे कार्यों को भी मॉनिटरिंग करने के लिए विभाग को कहा गया, 10 दिन के भीतर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी आदेशित किया गयाl
आयोजित बैठक में नगर आयुक्त द्वारा समस्त विभागों की संयुक्त बैठक मासिक स्तर पर करने के लिए कहा गया, तथा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए जिन योजनाओं में गाजियाबाद नगर निगम को क्षेत्र हस्तांतरित नहीं है उन पर तेजी से कार्य करते हुए हैंडोवर की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए जिसमें सुदामापुरी व अर्थला क्षेत्र अंतर्गत आईएचएसडीपी योजना को धरातल पर सफल बनाने के लिए कहा गया जिसमें हैंडोवर के उपरांत अवस्थापना सुविधा मुहैया करने के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गयाl बैठक में नगर पालिका तथा नगर निकाय के अधिकारी व टीम उपस्थित रही पी ओ डूडा संजय पथरिया द्वारा सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी बैठक में रखी गईl