
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत में गेटवे कैबिनेट के शपथ समारोह का हुआ आयोजन
— Friday, 9th May 2025बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में गेटवे कैबिनेट के शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत गेटवे कैबिनेट में अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक करने तथा विद्यालय के अनुशासन का अनुपालन करने की शपथ ली। गेटवे कैबिनेट में 30 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया, जिन्हें सुपर-30 का नाम दिया गया। इस अवसर पर कैबिनेट के सदस्य को उनके बैच देने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस वाला इंसान के नाम से प्रसिद्ध विक्रांत चौहान (दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच) व ग्रोवल स्कूल के फाउंडर विश्वास चौधरी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विक्रांत चौहान व विश्वास चौधरी का स्वागत गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कृष्णपाल सिंह व प्रधानाचार्य अमित चौहान के द्वारा बुके देकर किया गया। साथ ही विद्यालय की गर्ल्स प्लाटून व बैंड ने उन्हें सलामी दी। मुख्य अतिथियों ने गर्ल्स प्लाटून व बैंड की प्रशंसा की। इसके उपरांत आर्ट एंड क्राफ्ट में सराहनीय कार्य करने पर मनोरमा शर्मा, प्रसन्नता राज, मीनू जैन, नताशा शर्मा, शताक्षी शर्मा, पूनम सिंह, सुमन तोमर को प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को विक्रांत चौधरी ने उनके जीवन में आने वाली परिस्थितियों को लेकर विभिन्न जानकारियां दी। छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार के आपराधिक गतिविधियों का भविष्य में उन्हें सामना करना पड़ सकता है, जिनका उन्हें किस प्रकार से सामना करना है इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि सोशल मीडिया का आज के समय में बहुत अधिक दुरूपयोग हो रहा है इससे छात्र-छात्राओं को बचाने की आवश्यकता है। बताया कि अगर उनसे कोई गलती हो जाती है, ऐसे समय में घबराए नहीं, अपने परिजनों अपने, गुरुजनों व पुलिस का इसमें सहयोग ले सकते हैं, किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग से घबराएं नहीं और पुलिस व परिजनों के सहयोग से डटकर सामना करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि गेटवे कैबिनेट का गठन करने का उद्देश्य विद्यार्थियों में लीडरशिप की भावना जागृत करना है। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ भविष्य में आने वाली कठिनाइयों का भी डटकर सामना करने के लिए बच्चों के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि बच्चे सभी चुनौतियों का डटकर सामना कर सकें। इस मौके पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा जैन, मनोरमा, रुचि डबास व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।