श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश में शिकायतों को लेकर कोविड-19 के अंतर्गत जारी किए अधिकारियों के नंबर व ईमेल आईडी।

उप श्रमायुक्त, उ0प्र0 , गाजियाबाद राजेश मिश्रा श्रम ने जानकारी देते हुए बताया है कि आयुक्त उ0प्र0 कानपुर के आदेश अनुसार कोविड -19 महामारी की द्वितीय लहर के दृष्टिगत प्रवासी श्रमिकों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं व्यवसायिक ईकाईयों में कार्यरत कार्मिकों / श्रमिकों से प्राप्त शिकायतों के ईकाई स्तर / जनपद स्तर पर गुणवत्तापरक निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध  मे समस्त जनपदों में किसी अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त के अनुपालन में जनपदवार नोडल अधिकारी नामित किये जाते है,जो इस प्रकार है कि  जनपद गाजियाबाद के लिए नोडल अधिकारी लालता प्रसाद, मो0 न0 7905340582  ईमेल आईडी addilcupghaziabad@yahoo.in, जनपद बुलंदशहर के लिए नोडल अधिकारी शेर सिंह, मो0 न0 8858488366  ईमेल आई alcbsr21@gmail.com एवं जनपद हापुर के लिए नोडल अधिकारी सुभाष यादव, मो0 न0 7518136790, ईमेल आईडी alchapur@rediffmail.com है।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook