बिजली की समस्या को लेकर अब बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप।

अघोषित बिजली कटौती और गलत बिल समेत अन्य मुद्दों से जिला उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अब राज्य के अपने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा हर शिकायत की निगरानी करेंगे. गाजियाबाद में नोएडा की तर्ज पर व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा। इसमें ऊर्जा मंत्री, एमडी, अध्यक्ष, मुख्य अभियंता, कार्यपालन यंत्री और जिला अध्यक्ष, फेडरेशन, आरडब्ल्यूए सहित समाज के लोग जुड़े रहेंगे. एमडी और मुख्य अभियंता इस समूह के प्रशासक होंगे। हर माह समूह की समीक्षा की जाएगी। अपने निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कई मौकों पर अधिकारियों से फेडरेशन, प्रमुख व्यक्तियों और आरडब्ल्यूए सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं की सूची मांगी। लेकिन अधिकारी हर समय सूची के बारे में बात करते रहे। इस पर ऊर्जा मंत्री ने तुरंत एमडी अरविंद मलप्पा बंगारी को व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाने का आदेश दिया। इसमें जिले के हर वर्ग के लोगों को शामिल किया जाए। उनकी समस्याओं, समाधानों और सुझावों को समूह में आमंत्रित किया जाना चाहिए। इस ग्रुप को नोएडा की तर्ज पर चलाकर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस समूह में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान में कोई लापरवाही हुई है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने हर महीने इस समूह की समीक्षा करने को भी कहा। ऊर्जा मंत्री ने कंट्रोल रूम में निरीक्षण के दौरान न सिर्फ फीडर व ट्रांसफार्मर व लोड की जानकारी ली. बल्कि उन्होंने कई फीडरों और आरडब्ल्यूए, संघों और उनमें रहने वाले प्रमुख लोगों के क्षेत्रों के बारे में पूछा। इससे अधिकारी दहशत में आ गए। इसने सभी पदाधिकारियों की सूची तैयार करने पर प्रतिक्रिया दी, लेकिन ऊर्जा मंत्री को सूची नहीं दिखा सके. इस पर मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जिले के सभी सबस्टेशनों और क्षेत्र के अनुसार फीडरों पर प्रमुख लोगों के नाम और नंबर लिखे जाएं. ऊर्जा मंत्री ने महानिदेशक को औचक निरीक्षण कर अधिकारियों व उपभोक्ताओं से मिलने को कहा।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook