नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु नामांकन की प्रक्रिया शुरू, नगर आयुक्त ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
— Monday, 17th April 2023गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा नगर पालिका बालिका विद्यालय चंद्रपुरी जहां नामांकन की प्रक्रिया हेतु कार्यवाही चल रही है व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, जिसके लिए 20 कमरे पूर्ण रूप से तैयार है, इंटरनेट की भी व्यवस्था है, पेयजल तथा साफ सफाई की भी बेहतर व्यवस्था की गई है, संबंधित अधिकारी भी मौके पर उपस्थित होकर कार्यवाही कर रहे हैं रिटर्निंग ऑफिसर व अन्य अपने-अपने स्थल पर टीम के साथ उपस्थित मिले, नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए, 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी जिसमें प्रातः 11:00 से 3:00 तक का समय नामांकन हेतु रहेगाl
एनओसी प्रक्रिया भी लगातार जारी है जिसमें नगर आयुक्त के नेतृत्व में बेहतर व्यवस्थाएं आवेदकों के लिए की गई है 725 एनओसी जारी हो चुकी है गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त डॉ नितिन द्वारा शहर की समस्त निगम संबंधित गतिविधियों पर बेहतर कार्य चल रहा है जोकि सराहनीय है सभी प्रकार की व्यवस्थाएं व्यवस्थित दिखाई दे रही हैl