नॉएडा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड से सिम लेकर बेचने वाले दो लोगो को किया गिरफ्तार।
— Tuesday, 25th May 2021नोएडा। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर उनसे सिम खरीदकर महंगे दामों में बेचने वाले दो प्रतिवादियों को गिरफ्तार किया है. आशंका है कि गिरफ्तार प्रतिवादी अपराध में शामिल अपराधियों को सिम कार्ड बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 सिम कार्ड, सात आधार कार्ड, 3 सेल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस टीम अब यह पता लगा रही है कि प्रतिवादी फिजी कैसे आधार कार्ड बनाता था और किसको बेचा जाता था।
कोतवाली सेक्टर-20 प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को मयूर विहार निवासी आदर्श राज और न्यू कोंडली निवासी शाहिद रजा को सेक्टर-8 के पास से पकड़ लिया गया. प्रतिवादी झोपड़पट्टी क्षेत्र में बनी छोटी मोबाइल दुकानों में फर्जी आधार कार्ड के आधार पर सिम कार्ड खरीदते थे। छोटी दुकानों में आधार कार्ड की सत्यता की ठीक से जांच नहीं की गई। इस वजह से इन लोगों को सिम कार्ड आसानी से मिल जाते थे। जब एक व्यापारी को इन प्रतिवादियों पर शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने प्रतिवादी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास कई अन्य नामों से आधार कार्ड की कॉपी है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि प्रतिवादी किसी से फोटो स्कैन करवाता था और लेमिनेशन और अन्य तरीकों का उपयोग करके इसे तैयार करता था। पुलिस उसके फर्जी सिम कार्ड हासिल करने के मकसद की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रतिवादी अपराधियों और धोखाधड़ी करने वाले लोगों को सिम कार्ड मुहैया कराते थे।