लिफ़्ट देकर ठगने वाले बदमाश को नॉएडा पुलिस ने किया गिरफ़्तार
— Tuesday, 18th January 2022ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 थाना पुलिस ने लिफ्ट देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दनकौर के बिलासपुर निवासी फरीद के रूप में हुई है। हालांकि इस दौरान उसका एक साथी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल, डेबिट कार्ड और एक पिस्टल भी बरामद किया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि अलीगढ़ के टप्पल निवासी सागर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वह परी चौक पर वाहन का इंतजार कर रहा था. दो युवक उसे ऑटो में बैठकर जगत फार्म ले गए और कहा कि उन्हें भी टप्पल जाना है। वहां से एक डाक ट्रेन टप्पल जाएगी। इसके बाद आरोपी ने चेकिंग के नाम पर सागर सिंह से मोबाइल, 500 रुपये डेबिट कार्ड छीन लिया और फरार हो गया. पुलिस ने इसी मामले में फरीद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह साथी अयूब के साथ यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने उनका सामान लेकर फरार हो जाता था. आपको बता दें कि इससे पहले भी परी चौक पर लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस ने कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घर लूटने वाले दो आरोपियों को बीटा-2 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की वाशिंग मशीन, गैस सिलेंडर, इनवर्टर की बैटरी, साइकिल और दो चाकू बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान नट के मढैया निवासी राकेश और नवादा निवासी वसीम कुरैशी के रूप में हुई है. आरोपी सेक्टरों में रेकी कर घटना को अंजाम देता था।