दिल्ली में कोरोना के नए मामले कम हुए हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या 300 से कम नहीं हो रही है।
— Monday, 17th May 2021दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में 24 घंटे में भारी कमी आई है. सोमवार को की गई घोषणा के मुताबिक राजधानी में पिछले एक दिन में 4525 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान दिल्ली में 55 हजार से भी कम टेस्ट हुए। इन आंकड़ों में सबसे तनावपूर्ण बात तेजी से मरने वालो की है।
कल दिल्ली में कुल 53756 टेस्ट हुए, जिनमें से 41849 RTPCR के बाद 11907 एंटीजन टेस्ट हुए। टेस्ट कम और केस कम होने से संक्रमण दर घटकर 8.42 फीसदी पर आ गई है. वहीं 10918 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए। एक समय था जब दिल्ली में एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे थे और पॉजिटिविटी रेट 35 फीसदी तक पहुंच गया था। ऐसे में ताजा आंकड़े राहत देने वाले हैं।
नए संक्रमित कोरोना के बीच दिल्ली के अस्पतालों में बेड भी खाली हो रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल 24104 बेड हैं, जिनमें से 15542 फुल हैं और 8562 खाली हैं. वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में क्रमश: 5549 और 472 बेड खाली हैं. कुल 35141 मरीज इस समय होम आइसोलेशन में हैं।
अब तक 13 लाख 98 हजार 391 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 13 लाख 20 हजार 496 मरीज ठीक हो चुके हैं और 21846 मरीजों की जान चली गई है. दिल्ली की कुल संक्रमण दर 7.62 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है। दिल्ली में इस समय कुल 56049 मरीज एक्टिव हैं। वर्तमान में राजधानी में कुल 57484 कंटेनमेंट जोन हैं।