आई0 टी0 एस मोहननगर संस्थान के 17 वे वार्षिकोत्सव नवतरंग 2023 का हुआ भव्य शुभारम्भ

गाजियाबाद दिनांक 25 व् 26 अप्रैल 2023 को आई. टी. एस. मोहननगर संस्थान अपने 17 वे वार्षिकोत्सव “नवतरंग - इंटर कॉलेज कल्चरल फेस्ट 2023” का आयोजन कर रहा है इस वार्षिकोत्सव  मे 22 तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे  क्विज, क्रॉसवर्ड, बिज़नेस प्लान, सोलो डांस, ग्रुप डांस, टी शर्ट पेंटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, नेल आर्ट, स्ट्रीट प्ले, सोलो सिंगिंग, बैटल ऑफ़ बैंड, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, फैशन शो, पोएट्री, मिमिक्री, अंताक्षरी, डुएट सिंगिंग, डिबेट कम्पटीशन, रंगोली, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, सुडोकु  आदि का आयोजन किया जा रहा है I इस प्रतियोगिता के पहले दिन ६० महाविद्यालयों के लगभग 550 से भी अधिक  छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताएं में भाग लिया I सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स दिए गए और विजेताओं को पुरूस्कार स्वरुप नकद राशि प्रदान की गयी I

वार्षिकोत्सव का उद्घाटन सुबह 9:30 बजे कॉलेज के प्रेक्षागृह में किया गया I उद्घाटन समारोह का सुभारम्भ माँ सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्वलित कर किया गया I इस वार्षिकोत्सव का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ पर वो अपनी अतिरिक्त कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें I

प्रथम दिन चली विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्न प्रकार रहा – 
ग्रुप डांस प्रतियोगिता में के.आई.ई.टी कॉलेज की टीम प्रथम एवं जिम्स रोहिणी की टीम द्वितीय स्थान पर रही, क्विज प्रतियोगिता में आई. टी. एस मुरादनगर प्रथम एवं आई. एम्. एस इंजीनियरिंग कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहे, टी शर्ट पेंटिंग मे नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी प्रथम एवं हाई टेक कॉलेज गाजियाबाद दूसरे स्थान पर रहे, क्रिएटिव राइटिंग में आई एम् एस इंजीनियरिंग कॉलेज प्रथम एवं आई टी एस मोहननगर दूसरे स्थान पर रहे , नेल आर्ट में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी प्रथम एवं आई एम् एस गाजियाबाद दूसरे स्थान पर रहे , नुक्कड़ नाटक मे भारतीय विद्यापीठ दिल्ली प्रथम एवं टेक्निया इंस्टिट्यूट दिल्ली द्वितीय स्थान पर रहे,  सोलो सिंगिंग मे के. आई. ई. टी प्रथम एवं जिम्स कालका जी दिल्ली द्वितीय स्थान पर रहे, क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता मे मॉडर्न कॉलेज गाजियाबाद प्रथम एवं आई. एम्. एस इंजीनियरिंग कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहे , एड मैड शो मे आई. एम्. एस नोएडा प्रथम एवं टेक्निया इंस्टिट्यूट दिल्ली दूसरे स्थान पर रहे, फेस पेंटिंग मे आई. एम्. एस इंजीनियरिंग कॉलेज प्रथम एवं नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की टीम दूसरे स्थान पर रही, पोस्टर मेकिंग मे संस्कार कॉलेज गाजियाबाद की टीम प्रथम एवं आई. एम्. ई कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही I 

इस अवसर पर आई. टी. एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा, वाईस चेयरमैन श्री. अर्पित चड्ढा, सचिव श्री. बी. के. अरोरा, डायरेक्टर पी. आर. सुरेंदर सूद , यू. जी. कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय , यू. जी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, अध्यापकगण  एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे I

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook