राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने किया अपना संगठन विस्तार

जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता साहिबाबाद विधानसभाध्यक्ष प्रवीण भाटी के द्वारा राष्ट्रीय व्यापार मंडल में हो रहे जिला के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए जिला संगठन विस्तार के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को रॉयल आर्चिड बैंकेट में आयोजित की गयी जिसमे अधिवक्ता के के मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष (विधि सलाहकार)और प्रतीक माथुर को साहिबाबाद विधानसभा में महामंत्री, निशा चौहान को विधानसभा महिला कोर्डिनेटर , सोशल मीडिया संयोजक वैभव सक्सेना को मनोनीत किया गया और इनसे राष्ट्रीय व्यापार मंडल को मजबूत करने के लिए नई दिशा देने तथा व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने का आग्रह किया । 

राष्ट्रिय व्यापर मंडल का उद्देश्य सरकारों, प्रशासन, व्यापारियो संगठनों के बीच भागीदारी और संवाद को बढ़ावा देना है ताकि व्यापरियों को आ रही समस्याओं का समय पर समाधान किया जा सके । इस तर्ज पर स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रिय व्यापार मंडल का विस्तार किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने बजट को ऐतिहासिक बताया और बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना एवं वित्त विभाग की पूरी टीम को हृदय से बधाई दी । 

प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने अमृतकल के पहले बजट को अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देने वाला उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होने वाला बजट बताया। निःसंदेह, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं व्यापरियों समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा और ये बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा बताया। 

नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर परिवार में शामिल किया गया। आज इस अवसर पर राष्ट्रीय कोर्डिनेटर राकेश शर्मा, प्रदीप चौधरी ,बालकिशन गुप्ता , संजय गोयल,अशोक भारतीय, विकास चुग, आशुतोश पंडित, प्रवीण भाटी, प्रतीक माथुर, संजीव तेवतिया, नरेश चौहान, अनिल जुल्का, गौरव श्रीवास्तव, कपिल मावी, वैभव सक्सैना, निशा चौहान, पंचम चौधरी, गुरविन्दर चौधरी,उमाशंकर शर्मा बाबी त्यागी, महीपाल चौधरी, मोहित शर्मा, योगेश चन्दला, विनोद त्यागी आदि उपस्थित रहे। संचालन बृजेश जादौन ने किया।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook