15 देशों के एन.आर.आई. ने सरहायी गाजियाबाद नगर निगम की कचरा निस्तारण प्रणाली, स्वास्थ्य विभाग ने दी प्रेजेंटेशन
— Friday, 23rd February 2024नगर आयुक्त के नेतृत्व में वृहद स्तर पर शहर के कचरे के निस्तारण हेतु विशेष रूप से कार्य चल रहा है, जिसमें प्रतिदिन कूड़े का निस्तारण योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है, जिसमें गीला कूड़ा अलग तथा सूखा कूड़ा अलग-अलग करते हुए कूड़े का सदुपयोग करने के लिए कार्यवाही की जा रही है जिसको सिहानी गार्बेज फैक्ट्री पर पहुंचकर 15 देशों से आये हुए 25 एनआरआई द्वारा सरहाया गया, स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा चल रहे कारों का प्रजेंटेशन दिया गया, शहर की स्वच्छता पर विशेष चर्चा की गईl
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश द्वारा बताया गया कि सिहानी गार्बेज फैक्ट्री पर प्रतिदिन कचरे का प्रोसेस करते हुए निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है नगर आयुक्त महोदय की निर्देश अनुसार 15 देश से आए हुए डेलिगेशन को गार्बेज फैक्ट्री का भ्रमण कराया गया तथा गीला कचरा किस प्रकार खाद के रूप में बदल जाता है तथा सूखे कचरे का किस प्रकार अलग-अलग करते हुए सदुपयोग किया जा रहा है विस्तृत जानकारी दी गई, कचरा पृथक्करण तथा कचरा निस्तारण प्रणाली को देख विदेशों से आए हुए, मेहमानों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम मैनेजमेंट की प्रशंसा की साथ ही शहर वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया, सभी एनआरआई द्वारा गार्बेज फैक्ट्री का भ्रमण करते हुए विस्तृत जानकारी ली गई, गीले कचरे का खाद के लिए लगे हुए कंपोस्ट पिट तथा लगी हुई मशीनों के बारे में भी जानकारी ली गई,*ब्राज़ील, इराक, थाईलैंड, श्रीलंका, पेरू, व दक्षिण अमेरिका तथा अफ्रीका से कई विदेशी शामिल हुए*
गार्बेज फैक्ट्री में चल रहे बाल गोपाल स्कूल को देखकर डेलिगेशन टीम द्वारा गाजियाबाद की प्रशंसा की गई, ऐसा स्थान जहां पर न केवल शहर के कचरे का निस्तारण हो रहा है बल्कि साथ ही में रेग पीकर्स के बच्चों का भी ध्यान रखते हुए उन्हें शिक्षा देने का कार्य गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है, एनआरआई द्वारा उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात की तथा उनके साथ सेल्फी लेते हुए उनको मोटिवेट किया, गाजियाबाद नगर निगम कुशल नेतृत्व में शहर हित में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है जिसकी प्रशंसा की गई, विदेश से सीबीआई अकादमी में पधारे एनआरआई जिनके द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों को देखा गया तथा शहर की स्वच्छता में हो रहे कार्यों को सरहाया गया गाजियाबाद के लिए उत्साह का विषय हैl