सीएम योगी आदित्यनाथ को नगर निगम पार्षद ने तस्वीर में बनाया मौलवी, लोगों में गुस्सा दिया ज्ञापन
— Monday, 14th February 2022गाजियाबाद में सीएम योगी की तस्वीर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पसौंदा के पार्षद मुस्तकिम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साहिबाबाद पुलिस में धार्मिक भावनाएं भड़काने और मुख्यमंत्री का अपमान करने की शिकायत की थी. आरोपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को एडिट किया। जिसके बाद तस्वीर में सीएम योगी को मौलवी के रूप में दिखाया गया। तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया। तस्वीर के वायरल होते ही लोगों ने इसका विरोध किया. घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। वहीं, शिकायतकर्ता ने कहा कि वार्ड-66 पसौंदा के पार्षद मुस्तकिम चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर अपलोड की. जिसमें सीएम योगी को मौलवी के रूप में दिखाया गया था। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पार्षद मुस्तकिम चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।