वार्ड संख्या 81 से 90 तक पार्षदों के साथ नगर आयुक्त ने की बैठक, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर विशेष रुप से हुई चर्चा
— Monday, 14th August 2023नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के द्वारा कैंप कार्यालय पर वार्ड संख्या 81 से लेकर 90 तक के पार्षदों से बैठक की, कार्यकारिणी के 3 सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को नगर आयुक्त महोदय के समक्ष रखा गया संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कार्यवाही के निर्देश दिए साथ ही कार्यवाही रिपोर्ट भी मांगी गईl
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर विशेष रूप से पार्षदों द्वारा चर्चा की गई जिसमें निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया, कार्यकारिणी सदस्य आदिल मलिक व अन्य उपस्थित पार्षदों द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान रखने के लिए विषय रखा गया जिस पर निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए, वाहनों की मरम्मत को लेकर नगर आयुक्त महोदय द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए साथ ही 3 दिन के अंदर आवश्यक वाहनों की मरम्मत कराने के निर्देश दिएl
वार्ड संख्या 86 से मदन राय पार्षद, वार्ड संख्या 87 से अनुज त्यागी पार्षद, वार्ड संख्या 90 से आदिल मलिक पार्षद, वार्ड संख्या 88 से नीरज गोयल पार्षद, वार्ड संख्या 84 से प्रवीण कुमार पार्षद, वार्ड संख्या 81 से धीरज अग्रवाल पार्षद व अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गईl