सफल हो रही है नगर आयुक्त की प्लानिंग, बढ़ रही है कर वसूली, साल के लास्ट वर्किंग डे में निगम कोष में जमा हुआ 2 करोड़ 12 लाख
— Saturday, 30th December 2023नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की प्लानिंग सफल हो रही है जिसके क्रम में जोनल प्रभारी हाउस टैक्स वसूली पर बेहतर कार्य कर रहे हैं अंतिम कार्य दिवस में 29 तथा 30 दिसंबर को गाजियाबाद नगर निगम कोष में 2 करोड़ 12 लाख जमा कराए गए, सीलिंग की कार्यवाही को देखते हुए कई सम्मानित करदाताओं ने खुद आगे जाकर अपना हाउस टैक्स जमा कराया जिसके लिए उनके कार्यों की सराहना भी निगम द्वारा की गई, 31 दिसंबर 2023 जो की करदाताओं के छूट का अंतिम दिवस है, जिसके लिए स्व: कर निर्धारण के लिए अपील भी की गई हैl
नगर आयुक्त द्वारा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव को अवकाश दिवस यानी कि रविवार को भी साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर 2023 में जोनल कार्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं साथ ही सब जोनल कार्यालय भी खुलेंगे, डॉ संजीव द्वारा बताया गया शहर में 7 स्थान पर कैंप भी लगाए जाएंगे जिसमें सम्मानित करदाता अपना हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं, *विजयनगर ज़ोन* के अंतर्गत G ब्लॉक प्रताप विहार में, *वसुंधरा जोंन* में सेक्टर 6 वैशाली सेंट्रल पार्क, नील पदम कुंज कौशांबी में हाउस टैक्स कैंप लगेगा *मोहन नगर जोन* अंतर्गत कटोरी मिल पर कैंप लगेगा, *सिटी जोन* के अंतर्गत वार्ड संख्या 49 नंदग्राम ए ब्लॉक में तथा वार्ड संख्या 22 पंचवटी कॉलोनी में कैंप लगेगा, *कवि नगर जोन* के अंतर्गत स्प्रिंग डायल पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम में हाउस टैक्स वसूली हेतु कैंप लगेगाl इस प्रकार नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार शहर में 7 कैंप तथा जोनल कार्यालय खोले जाएंगेl
नगर आयुक्त द्वारा मोहन नगर तथा सिटी जोन, की कर वसूली की प्रशंसा की, साथ ही अन्य जोन को भी वसूली बढ़ाने हेतु मोटिवेट किया गाजियाबाद नगर निगम महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रहा है शहर हित में बेहतर कार्य हो इसके लिए हाउस टैक्स वसूली को भी बढ़ने का कार्य कर रहा हैl गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सम्मानित करदाताओं से पुनः अपील की गई है की ऐसे मकान जो हाउस टैक्स से छूटे हुए हैं उन पर स्व: कर निर्धारण के अनुसार कल अंतिम दिन संपत्ति कर लागू कर सकते हैं, तथा जुर्माना व ब्याज की कार्यवाही से बच सकते हैंl