रात्रि में नगर आयुक्त ने किया बाजारों का भ्रमण, स्वच्छता के साथ दिया प्रदूषण मुक्त दिवाली का संदेश
— Wednesday, 8th November 2023गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक निगम अधिकारियों के साथ रात्रि में बाजारों के भ्रमण पर निकले जिसके क्रम में बजारों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, व्यापारियों को स्वच्छता में सहयोग करने के लिए अपील की, नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान व्यापारियों से तथा बाजार में आए हुए शहर निवासियों से वार्ता भी की, जिसमें प्रदूषण मुक्त दिवाली, सेफ दिवाली, प्लास्टिक मुक्त दिवाली मनाने के लिए जागरूक किया गयाl
निगम अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त राजनगर, संजय नगर, कवि नगर, घंटाघर तथा नवयुग मार्केट के बाजारों में पहुंचे, दीपावली के अवसर पर नगर आयुक्त ने सभी को स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली की शुभकामनाएं दी साथ ही शहर वासियों स्वच्छ दिवाली अभियान में जोड़ा नगर आयुक्त से वार्ता कर बाजार में आए हुए शहर निवासी प्रसन्न हुए उनके द्वारा स्वच्छ दिवाली मनाने का निगम से वादा तथा अपने आप से भी किया गयाl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में शहर वासियों को स्वच्छ दिवाली अभियान के अंतर्गत जागरूक किया जा रहा है जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने, स्वच्छ तथा हरित दिवाली मनाने, पर्यावरण अनुकूल उत्पादों का उपयोग करने के लिए अपील की गईl
रात्रि निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने जहां गंदगी दिखी वहीं टीम को बुलाकर मौके पर सफाई कराई साथ में कचरा उठाने वाली गाड़ी भी रही स्वच्छता का संदेश शहर वासियों तथा व्यापारी वर्ग को दिया गया नगर आयुक्त ने शहर वासियों से तथा व्यापारियों से हरित दिवाली मनाने के लिए अपील की जिसमें शहर वासियों ने भी अपना पर्यावरण के प्रति उत्साह दिखाते हुए हरित दिवाली मनाने का संदेश दिया, रात्रि निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त महोदय के साथ अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश व अन्य एचएमएस की टीम उपस्थित रहीl