नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का लिया जायेजा, सर्विस रोड पर गंदगी मिलने पर लगाई स्वास्थ्य विभाग की क्लास
— Monday, 30th October 2023म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा कवि नगर ज़ोन अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्य रूप से राजापुर, महरौली, मोरटा व दुहाई की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया, नगर आयुक्त ने मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक गलियों की सफाई व्यवस्था पर भी भ्रमण किया, मौके कवि नगर पर एस. एफ. आई. अशोक, ज़ैड एस ओ ओमपाल तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश उपस्थिति रहे l
सफाई व्यवस्था की स्थिति को देखते समय सर्विस लाइन पर नगर आयुक्त ने भ्रमण किया तथा गंदगी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को कड़े शब्दों में निर्देश दिए तथा मौके पर सफाई कराई गई, एस एफ आई अशोक को सर्विस लाइनों पर विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए, मुख्य मार्गों के साथ-साथ क्षेत्र की आंतरिक गलियों में भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश को कहा गयाl
गाजियाबाद नगर निगम नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था पर बेहतर कार्यवाही कर रहा है नगर आयुक्त के भ्रमण के असर से कार्य की गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिल रहा है नगर आयुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई व्यवस्था को करने के लिए टीम को अवगत कराया तथा समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया जाए निर्देश दिए, नगर आयुक्त लगातार गाजियाबाद नगर निगम अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सुदृढ करने का कार्य कर रहे हैंl