नगर आयुक्त ने लिया लेखा विभाग का जायजा, प्राथमिकता के क्रम मे फाइलों को व्यवस्थित करने के दिये निर्देश
— Friday, 23rd February 2024म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा जनसुनवाई के उपरांत लेखा विभाग का औचक निरीक्षण किया जिसमें पत्रावलियों की जांच की संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहे, नगर आयुक्त द्वारा विभाग को पत्रावलियों की रखरखाव को लेकर निर्देश दिए, साथ ही फाइलों की संख्या को लेकर उनको व्यवस्थित करने के लिए भी कहा गयाl
नगर आयुक्त द्वारा सहायक लेखाधिकारी जेपी सिंह तथा मुख्य नगर लेखा परीक्षक विवेक सिंह को प्राथमिकता के क्रम में फाइलों को व्यवस्थित करने के लिए कहा गया जिसमें सबसे पहले समस्त कर्मचारियों का भुगतान की फाइल तथा समय से अन्य समस्त ठेकेदारों की फाइलों के भुगतान के बारे में भी क्रम बनाने के निर्देश दिए गए, नगर आयुक्त द्वारा फाइलों को विभाग वार व्यवस्थित करने के लिए भी लेखाधिकारी व अन्य लेखा विभाग की टीम को निर्देश दिएl
*निगम के अंदर भुगतान की प्रणाली में भी काफी सुधार आया है धन उपलब्धता को देखते हुए लगातार फर्म/ठेकेदारों का नियमित भुगतान हो रहा है* कई ठेकेदारों द्वारा निगम व्यवस्था की प्रशंसा भी की गई है, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम की हर विभाग को स्मार्ट वर्किंग से जोड़ा जा रहा है उसी क्रम में अकाउंट विभाग की टीम को भी तेजी से कार्य करने के लिए मोटिवेट किया, लेखाधिकारी डॉक्टर गीता कुमारी को फाइलों के प्रोसेस की गति बढ़ाने के लिए निर्देश दिएl