मुख्यमंत्री जी के आगमन से पूर्व बेहतर व्यवस्थाओं की तैयारियों के लिए नगर आयुक्त पहुंचे कवि नगर रामलीला ग्राउंड
— Tuesday, 2nd May 2023नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा शहर निरीक्षण के क्रम में रामलीला ग्राउंड कवि नगर का जायजा भी लिया जहां पर उनके द्वारा साफ सफाई के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन से पूर्व बेहतर व्यवस्थाओं की तैयारियों के लिए कार्यवाही जोरों से चल रही है निर्माण विभाग, जलकल विभाग, उद्यान विभाग, प्रकाश विभाग, स्वास्थ्य विभाग, व अन्य संबंधित विभागों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार तैयारियों की रफ्तार में तेजी लाई जा रही हैl
नगर आयुक्त महोदय द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश के साथ कवि नगर रामलीला ग्राउंड का जायजा लिया गया अतिथियों के बैठने किस स्थान की व्यवस्था तथा शौचालयों की व्यवस्था, वाहनों के खड़े होने
व्यवस्था, तथा अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के लिए मौके पर चर्चा की गईl
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु नगर आयुक्त डॉ नितिन के निर्देश अनुसार शहर में गाजियाबाद नगर निगम की तैयारियों को देखा जा रहा है कार्य चाहे बूथ तैयार करने का हो या फिर माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन का सभी में योजनाबद्ध तरीके से बेहतर रफ्तार दिखाई दे रही है जो कि सराहनीय है साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां भी होती दिखाई दे रही है शहर के निवासियों द्वारा स्वच्छता हेतु निगम की व्यवस्थाओं को देखकर प्रशंसा की जा रही हैl