निगम के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, ससमय, गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के दिये निर्देश
— Friday, 3rd November 2023गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शासन द्वारा स्वीकृत निर्माणधीन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया, जिसके क्रम में शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के पीछे मल्टी लेवल पार्किंग तथा एनिमल बर्थ सेंटर का जायजा लिया गया, मौके पर निगम के अधिकारी, तथा कार्यदायी संस्था C&DS उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहेl
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त महोदय द्वारा चल रहे प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी ली गई, मल्टीनेशनल पार्किंग के चल रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए,साथ ही *ग्रेप की दृष्टिगत परियोजना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश* दिए गए, नगर आयुक्त ने निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्य पूर्ण करने के लिए भी कहाl
परियोजना प्रबंधक श्री रंजीत कुमार द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के नेतृत्व में मल्टी लेवल पार्किंग का लगभग 80% निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है लगभग 2200 वर्ग मीटर जमीन पर बनने वाले प्रोजेक्ट की लागत 38 करोड़ 43 लाख है, निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण किया जाएगा, नगर आयुक्त महोदय द्वारा एनिमल बर्थ सेंटर की तत्काल निविदा आमंत्रित कर कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिएl
जन लाभकारी कार्य जो शासन द्वारा स्वीकृत है उनको तेजी से करने के लिए लगातार नगर आयुक्त परियोजना स्थल पर निरीक्षण कर रहे हैं तथा कार्य की रफ्तार को बढ़ाने के प्रयास में लगे हुए, निरीक्षण के दौरान कार्यवाही संस्था सी एंड डी एस के अधिकारी, नगर निगम गाजियाबाद से डॉ अनुज उपमुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, एफ ज़ैदी अधिशासी अभियंता निर्माण उपस्थित रहेl