संभव के अंतर्गत नगर आयुक्त ने की जनसुनवाई, प्राप्त हुए 20 संदर्भ, विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के दिए निर्देश
— Tuesday, 12th September 2023गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा संभव जनसुनवाई के अंतर्गत जन समस्याओं को सुना जिसमें अधिकांश शिकायतें अवैध अतिक्रमण से संबंधित प्राप्त हुई जिसके लिए संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी को कार्यवाही कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिएl
संभव में समस्त विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे नगर आयुक्त महोदय द्वारा जन समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया, नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को न केवल समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए बल्कि पोर्टल पर भी से समय कृत कार्यवाही अखया अपलोड करने के लिए कहाl
संभव के दौरान मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा, प्रकाश प्रभारी आस कुमार, उपस्थित रहे आगंतुकों ने समस्या के समाधान पर नगर आयुक्त का धन्यवाद भी जताया l