उत्तरांचल भवन का नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, कहा ना हो विराम तेजी से पूर्ण करें काम
— Tuesday, 2nd January 2024नगर आयुक्त लगातार शासनादेश के क्रम में शहर हित में बनी हुई योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यों को करा रहे हैं, जिसके क्रम में 2024 में नगर आयुक्त ने शहर को कई उपहार देने की प्लानिंग बना रखी है जिसके लिए लगातार टीम के साथ निरीक्षण कर रहे हैं, नंदग्राम रोड पर स्थित उत्तरांचल भवन का निरीक्षण किया गया, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी उपस्थित रहेl
लगभग 2 करोड़ 62 लाख की लागत से बन रहे उत्तरांचल भवन का कार्य चल रहा है गाजियाबाद नगर निगम के निर्माण विभाग द्वारा तेजी से कार्य करते हुए सभी कैमरे, बरामदा व अन्य होल बना दिए गए हैं फिनिशिंग का कार्य भी तेजी से चल रहा है, लाइटिंग व अन्य कार्य भी फिनिशिंग पर ही है, नगर आयुक्त जब अचानक पहुंचे तो फिनिशिंग के कार्यों को टीम द्वारा कराया जा रहा था नगर आयुक्त ने सभी कमरों में लिविंग एरिया में बालकनी में तथा आंगन में जाकर चल रहे कार्यों को देखा, गुणवत्ता का विशेष ध्यान निर्माण विभाग द्वारा रखा गया है साथ ही देखने में आ रहा है कि भगवान श्री बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर उत्तरांचल भवन बनाया गया है जो की प्रशंसनीय हैl
1500 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल का उत्तरांचल भवन शहर वासियों के लिए लाभदायक रहेगा नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए कहा साथ ही किसी प्रकार का विराम ना करते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए जनवरी माह के अंत में निर्माण विभाग के कार्य पूर्ण होने की संभावना है, फिनिशिंग के कार्य को भी करने के लिए कहा गया जिसमें लाइटिंग डिजाइनिंग तथा जलकल विभाग का कार्य चल रहा हैl जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग भी निगम को मिला है, निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद नगर आयुक्त ने टीम को उत्तरांचल भवन के सौंदर्य करण पर कार्य करने के लिए आदेशित किया हैl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक आने वाले माह में शहर को नव वर्ष के उपहार देने की प्लानिंग के क्रम में कार्य कर रहे हैं, इसी प्रकार से अन्य प्रोजेक्ट भी महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में रफ्तार पड़े हुए हैं, 2024 में हर महीने शहर को उपहार देने की तैयारी निगम की सराहनीय है जिसमें जन सहयोग से कार्य तेजी से चल रहा हैl