शहर की प्रकाश व्यवस्था को लेकर सख्त हुए नगर आयुक्त, लाइटों की मरम्मत हेतु दिए कड़े निर्देश
— Wednesday, 4th October 2023नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा प्रकाश विभाग की रिपोर्ट जांची गई जिसके क्रम में प्रभारी प्रकाश आस कुमार को शहर की प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सख्त निर्देश दिए, लाइटों की मरम्मत हेतु विशेष अभियान चलाने तथा नई लाइटों की खरीदारी हेतु आवश्यक कार्यवाही तत्काल करने के लिए आदेशित किया गया.
गाजियाबाद नगर निगम प्रकाश व्यवस्था को लेकर लगातार मुख्य मार्गो तथा वार्डों में कार्यवाही कर रहा है नगर आयुक्त महोदय द्वारा विशेष अभियान चलाकर आंतरिक गलियों में तथा वार्डों के मुख्य चौराहों पर लाइटों की मरम्मत का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, प्रकाश विभाग टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग हेतु अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को आदेशित किया गया है.
नई लाइटों की व्यवस्था की कार्यवाही जल्द से जल्द करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए शहर में लगी हुई लाइटों की मरम्मत की शिकायतों पर अविलंब कार्यवाही करने हेतु आदेशित भी किया गया, महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शहर की प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए योजना बनाई जा रही है नगर आयुक्त ने सख्त होकर लाइट इंस्पेक्टर, संबंधित टीम को प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया, प्रकाश विभाग को कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए भी वरिष्ठ प्रभारी प्रकाश को निर्देश दिए गए.