311 एप का नगर आयुक्त तथा विभागीय अधिकारियों ने लिया डेमो, कम समय में जनता को मिलेगी सुविधा
— Thursday, 11th January 2024गाजियाबाद नगर निगम जनहित में गाजियाबाद 311 एप ला रहा है, जिस पर प्राथमिकता पर कार्य चल रहा है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जिसके लिए समस्त विभागीय अधिकारियों के समक्ष एप का डेमो लिया गया, संबंधित अप के माध्यम से लगभग 64 शिकायतों का निस्तारण होगा जिसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, उत्तम तकनीकी से युक्त गाजियाबाद 311 एप शहर वासियों तथा निगम अधिकारियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा इसके माध्यम से कम समय में समस्याओं का समाधान जन हित में कराया जाएगाl
नगर आयुक्त की उपस्थिति में समस्त विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित कई बिंदु डेमो के दौरान रखे, जिसके क्रम में ऐप को और भी अधिक अपडेट किया जा रहा है शिकायत तो की श्रेणी को भी बढ़ाया जा रहा है समस्त विभाग से संबंधित बिंदुओं को जोड़ा गया है जिसमें शहर वासी सरलता से कम समय में अपनी बात निगम तक पहुंच सकेंगे, *अवैध पार्किंग,अवैध डेरी, रोड रिपेयर, हैंड पंप रिपेयर, सफाई व्यवस्था, लाइटों की मरम्मत, पब्लिक टॉयलेट की सफाई, मृत पशुओं का उठान, प्रॉपर्टी का म्यूटेशन, अवैध विज्ञापन* व अन्य बिंदुओं का ध्यान रखते हुए ऐप को तैयार किया गया हैl
समस्त विभागीय अधिकारियों ने गाजियाबाद 311 एप का डेमो लिया तथा नगर आयुक्त ने संबंधित टीम को भी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिएl एचडीएफसी की तरफ से आई सिविक सॉल्यूशन कंपनी द्वारा नगर आयुक्त महोदय के नेतृत्व में जनहित की समस्याओं के तत्काल समाधान पर कार्यवाही करने हेतु ऐप को तैयार किया है, उक्त अप का प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा तथा सभी जोनों में भी शहर वासियों के लिए सुविधा रखी जाएगी सोशल मीडिया में अन्य माध्यम से भी जन-जन तक अप की जानकारी पहुंचाई जाएगी शीघ्र ही गाजियाबाद नगर निगम उच्च तकनीकी संयुक्त ऐप को लांच करेगा जिससे शहर वासियों तथा अधिकारियों दोनों को लाभ पहुंचेगा, क्षेत्रीय पार्षदों को भी विशेष सहयोग अप के माध्यम से मिलेगाl बैठक में उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, महाप्रबंधक जल के पी आनंद, प्रभारी प्रकाश आस कुमार, प्रभारी संपत्ति पल्लवी सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, निर्माण तथा लेखाधिकारी उपस्थित रहेl