नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने हरी झंडी दिखाकर सैनिटाइजेशन का अभियान शुरू कराया।
— Sunday, 18th April 2021कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में पहले नाइट कर्फ्यू लगाया गया तो वही संक्रमण को कम करने के लिए रविवार को लॉक डाउन लगाया गया।
वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर प्रत्येक रविवार को शहर के बंद पड़े बाजारों, धार्मिक स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडियां, कंटोनमेंट जोन एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई और सैनेटाइजर्स अभियान के तहत सेनेटाइजेशन का काम शुरू किया गया।
नगर निगम द्वारा शहर में कई जगह नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान को रवानगी दी।
इस अभियान में नगर निगम के दर्जनों कर्मचारी पीपीई किट पहनकर जेटिंग मशीन, टैंकर, एंटीफॉक गन एवं फागिंग मशीन के वाहनों से शहर के इलाको को सेनेटाइज करेंगे।
इस दौरान हर किसी ने इस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं का उत्साह वर्धन कर अपील करी की वह भी कोरोना बचाव नियमो के साथ आपने कार्य को करे।