संभव में टैक्स के प्राप्त हुए अधिकांश संदर्भ, नगर आयुक्त ने विभाग को दिए कड़े निर्देश, मौके पर समस्याओं का कराया समाधान
— Tuesday, 27th February 2024गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें 12 संदर्भ प्राप्त हुए अधिकांश संदर्भ टैक्स विभाग से प्राप्त हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा समस्त विभाग के अधिकारियों सहित जन समस्याओं को सुना गया, निर्माण विभाग से 2,स्वास्थ्य विभाग से 1, प्रकाश से 1, टैक्स विभाग से 6, अन्य अतिक्रमण से संबंधित 2 संदर्भ प्राप्त हुए, नगर आयुक्त द्वारा संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गयाl
संभव के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव को प्राप्त टैक्स विभाग के संदर्भों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आए हुए शिकायतकर्ताओं को अवगत कराने के निर्देश दिए, *संपत्ति का म्यूटेशन, संपत्ति पर टैक्स लगवाने, ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने, टैक्स के प्राप्त बिलो में करेक्शन करने* व अन्य विषय प्राप्त हुए, संबंधित जोनल प्रभारी को अवगत कराते हुए कार्यवाही कराई गईl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम रफ्तार से कार्यों को कर रहा है जिसमें बढ़-चढ़कर अधिकारी भी अपने कार्यों को पूर्ण कर रहे हैं प्राप्त संभव की शिकायतों का निस्तारण तत्काल हो इस पर विशेष जोर देते हुए नगर आयुक्त द्वारा कार्यवाही की गई, संभव के दौरान संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, महाप्रबंधक जल के पी आनंद, उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह, टैक्स प्रभारी डॉक्टर संजीव,निर्माण विभाग प्रभारी व अन्य टीम उपस्थित रहीl संभव के दौरान कई क्षेत्रीय पार्षदों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं पर नगर आयुक्त महोदय से चर्चा की जिस पर योजना बनाते हुए कार्य करने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया गयाl