नगदी और जेवर पर बदमाशों ने किया हाथ साफ
— Sunday, 17th September 2023गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव मुरादाबाद में बदमाशों ने मकान पर धावा बोलकर लाखों का सामान चोरी कर लिया। बदमाश दीवार कूदकर मकान में पहुंचे थे। जैसे ही घरवालों की नींद खुली तब जाकर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है। जिस घर में वारदात को अंजाम दिया गया वह घर लेखराज किसान का हैं।
चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव मुरादाबाद के लेखराज किसान हैं। वह बीती रात परिवार के लोगों के साथ नीचे बरामदे में सो रहे थे। इस बीच कुछ बदमाश दीवार के सहारे घर में पहुंचे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़ा और उसमें से जेवर, नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया।
रातभर बदमाशो ने घर में उत्पाद मचाया। सभी कमरों को खंगाला। सुबह जागने पर जब लेखराज कमरे में पहुंचे को सामान बिखरा देख परेशान हो गए। सारा सामान इधर-उधर फैला था। चोरी की सूचना पर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान पता चला कि बदमाश जेवर के खाली डिब्बे व बैग पीछे खेतों में फेंक गए। लेखराज ने बताया कि मकान से तीन जोड़ी पायल, सोने का मंगलसूत्र, कुंडल, सोने के कड़े, कान की बाली समेत अन्य सामान चोरी हुआ है। बदमाशों ने बेखौफ तरीके से वारदात को अंजाम दिया। इस बारे में एसीपी मोदीनगर का कहना है कि केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।