फेडरेशन ऑफ ऑल टैक्स बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सदस्यों द्वारा होटल नाथू स्वीट्स दुबई मॉल प्रथम तल गाजियाबाद पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया
— Monday, 11th November 2024आज दिनाक 11-11-2024 को फेडरेशन ऑफ ऑल टैक्स बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सदस्यों द्वारा होटल नाथू स्वीट्स दुबई मॉल प्रथम तल गाजियाबाद पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें प्रेस से आए पत्रकारों का सौहार्दपूर्ण तरीके से स्वागत किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान फेडरेशन ऑफ ऑल टैक्स बार एसोसिएशन गाजियाबाद के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें फेडरेशन के चेयरमैन एडवोकेट राजेश दीवान व कनवीनर एडवोकेट संजय कुमार त्यागी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 29-10-2024 को जिला न्यायाधीश गाजियाबाद की अनुमति से उनके न्यायालय में पुलिस द्वारा निहत्ते अधिवक्ता पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठी चार्ज किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बार एसोसिएशन गाजियाबाद की सरकार से दोषी पुलिस कर्मी व जिला जज गाजियाबाद पर उचित करवाही की मांग की गई है। प्रदेश सरकार अथवा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है। प्रदेश सरकार से अधिवक्ता प्रोटेक्शन कानून की मांग भी लगातार की जा रही है। जिस पर अभी तक कोई कानून नहीं बन पाया है। अपनी मांगों के संबंध में सकारात्मक उत्तर न मिलने से बार एसोसिएशन गाजियाबाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर है, जिसका गाजियाबाद की सभी टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा समर्थन किया गया है तथा लगातार कार्यालयों व न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं।
इसी के साथ में बताया गया कि राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा वाणिज्य कर अधिनियम में दी गई अपीलीय व्यवस्थाओं के विरुद्ध अपीलों के निस्तारण करने के लिए अपील अधिकारियों पर प्रशासनिक दबाव बनाया जा रहा है। ताकि करदाता पर लगे हुआ अनुचित कर को जमा करने का दबाव बनाम रहा है। इस संबंध में फेडरेशन ऑफ ऑल टैक्स बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा पूर्व में भी और वर्तमान में आज फिर से अपील प्राधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि न्यायिक कार्य में प्रशासनिक हस्तक्षेप को स्वीकार न करें और नियमबद्ध अपील का निस्तारण करें। प्रमुख सचिव द्वारा एक दिन में 50 अपीलों की सुनवाई व उनके निस्तारण को कहा गया है जो की प्राकृतिक न्याय व विधि के विरुद्ध है, इससे पहले प्रतिदिन 5 अपीलों के निस्तारण की व्यवस्था रही थी। इसके लिए हम फेडरेशन ऑफ ऑल टैक्स बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा अपीलीय न्यायलय का बहिष्कार पूर्व में भी किया जा चुका है।
हम अपीलीय अधिकारियों को प्रमुख सचिव द्वारा मौखिक रूप से दिए गए अपीलों के निस्तारण संबंधी कठोर दिशा निर्देशों जो कि अपील प्राधिकारी के कानून के खिलाफ निस्तारण करने से प्रदेश के करदाता का उत्पीड़न करने के कार्यों होने पर फिर से अपीलीय न्यायालयों का बहिष्कार करने के लिए विवश होंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिवक्ता मदन कुमार त्यागी, दीपक त्यागी, वसीम अहमद,अमन कुमार अग्रवाल, सुनील गोयल, विकास गोयल, विकास ढींगरा, सुंदर शर्मा, सुजीत तोमर, दीपक गोयल, मधुकर गुप्ता, विनीत त्यागी, श्रीनिवास गोयल, अमित कुमार, नितिन अरोरा, दीपक त्यागी, रजीब बग्गा, विनय सिंहल, द्रोण भारद्वाज, वकील अहमद, अनिल भारद्वाज, संजय मंगल, आदि उपस्थित रहे।