महापौर तथा नगर आयुक्त पहुंचे विजयनगर जोनल कार्यालय, बेहतर कार्य प्रणाली हेतु दिए निर्देश
— Friday, 2nd June 2023महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा विजयनगर जोनल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें विजय नगर जोन के समस्त अधिकारी उपस्थित मिले, महापौर जी तथा नगर आयुक्त महोदय द्वारा ज़ोन की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया स्वास्थ्य तथा अन्य विभाग के संबंधित अधिकारियों से वार्ता कीl
समस्त उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यों के बारे में महापौर तथा नगर आयुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया, फाइलों के बेहतर रखरखाव हेतु नगर आयुक्त महोदय द्वारा जोनल प्रभारी को निर्देशित किया गया, महापौर तथा नगर आयुक्त महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग के रोस्टर की जांच की गई, साथ ही उपस्थित जनों को कार्यप्रणाली बेहतर करने के लिए निर्देशित किया गयाl
गाजियाबाद नगर निगम के समस्त क्षेत्रों का महापौर तथा नगर आयुक्त समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं जिस के क्रम में व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में गाजियाबाद को पुनः नंबर वन बनाने के लिए विशेष योजनाएं फलीभूत हो रही है जिसमें पार्षदों को भी सहयोग करने के लिए उत्साहित किया जा रहा हैl