शहर में होम कंपोस्टिंग शुरुआत के लिए महापौर एवं नगर आयुक्त ने दी हरि झंडी।

स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत गाजियाबाद नगर निगम मुख्य कार्यालय में होम कंपोस्टिंग को शहर के हर वार्ड हर घर मे शुरु करने एवं जनता जागरूकता के लिए महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तवर ने ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिससे होम कंपोस्टिंग शुरू करने हेतु पूरी प्रक्रिया बैनर के माध्यम से लगी है जिसको शहर के लोग पढ़कर होम कंपोस्टिंग की शुरुआत कर सकेंगे एवं इसी के साथ नगर निगम सिटी जोन के पार्षदगणों एवं उनके वार्ड के प्रबुद्ध लोगो को लगभग 2000 कंपोस्टिंग बिन वितरण किये गए जिसकी मदद से शहर के हर व्यक्ति अपने घर की रसोई के वेस्ट कचरे जैसे सब्जी, फल के छिलके या अन्य वस्तुओं को इस बिन में डालकर उसपर कंपोस्ट कल्चर को पानी मे मिलाकर छिड़काव किया जाता है उस दवा के छिड़काव से कूड़े में बदबू नही आएगी और उसमे बचे सूखे कूड़े का खाद बन जायेगा और गीले पानी का दोबारा से कंपोस्ट कल्चर बन जायेगा और री यूज हो सकेगा इस प्रणाली से घर का कूड़ा कंपोस्ट के जरिये खाद बन कर घर के पौधों में प्रयोग हो जाएगा और घरों से निकलने वाले कूड़े की मात्रा 0 के बराबर हो जाएगी। 

इस दौरान महापौर एवं नगर आयुक्त ने बताया की गाजियाबाद शहर में 1600 मीट्रिक टन कूड़ा रोज निकलता है  जिसको कम करने के लिए कूड़े को सेग्रिगेट किया गया और अब शहर के सभी घरों में कूड़ा कम्पोस्ट किया जाना बहुत ही आवश्यक है अगर शहर वासियों के पूर्ण सहयोग मिलेगा होम कंपोस्टिंग में तो बहुत ही जल्दी घरो से निकलने वाले कूड़े की मात्रा बहुत ही कम हो जाएगा इसलिए शहर की जनता से अपील भी है अपने अपने घरों में कूड़ा कंपोस्ट करें और कंपोस्टिंग में कोई भी समस्या आये तो हमे बताये हम अपनी टीम आपके घर कंपोस्ट के लिए भेजेंगे। 

कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, स्थानीय पार्षद राजीव शर्मा,पार्षद साक्षी नारंग,पार्षद माया देवी, विरेन्द्र त्यागी, अपर नगर आयुक्त राजनारायण पांडे, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त शिव पूजन, लेखाधिकारी अरुण मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश कुमार, उद्यान अधिकारी अनुज कुमार, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook