स्वच्छता सर्वेक्षण मे गाजियाबाद के प्रथम आने पर महापौर तथा नगर आयुक्त ने काटा केक, टीम को दी बधाई
— Friday, 12th January 2024स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद का नंबर वन आना शहर वासियों तथा निगम अधिकारियों के लिए भी बहुत ही उत्साह का विषय है जिसके लिए महापौर तथा नगर आयुक्त ने शहर वासियों तथा निगम अधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी तथा दोनों ने मिलकर सफाई मित्रों के साथ केक भी काटा, सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन भी किया गया, मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश एसबीएम टीम भी उपस्थित रहीl
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद पुण: प्रथम आया है जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कड़ी मेहनत की गई है नई-नई योजना के तहत कार्य भी शहर हित में किए गए है,*रिड्यूस्ड रीयूज, रीसायकल, कचरा पृथक्करण, वेस्ट से बेस्ट, व अन्य कई योजना* में अच्छा कार्य किया है, स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में और अधिक मेहनत की आवश्यकता है जिसकी तैयारी अभी से करनी है, जन सहभागिता से गाजियाबाद नगर निगम लगातार शहर हित में बेहतर कार्य कर रहा है जिसकी सराहना की गईl महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा उपस्थित जनों को तथा सफाई मित्रों को शुभकामनाएं दीl
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश द्वारा महापौर तथा नगर आयुक्त की उपस्थिति मे SBM टीम तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को 2024 के लिए अभी से तैयारी करने के लिए मोटिवेट किया गया, नगर आयुक्त महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को कचरा निस्तारण के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश भी दिएl