मायावती के क़रीबी विधायक सुरेश बंसल का निधन
— Saturday, 29th January 20222012 में गाजियाबाद शहर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे सुरेश बंसल का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह कोरोना से पीड़ित थे, जिसके बाद वे काफी देर तक आईसीयू में भर्ती रहे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बसपा ने 2022 के चुनाव के लिए गाजियाबाद के उम्मीदवार के रूप में सुरेश बंसल को भी नामित किया था, लेकिन आईसीयू में भर्ती होने के बाद पार्टी ने उनकी जगह दूसरे उम्मीदवार को टिकट दिया।
यशोदा हॉस्पिटल के स्पेशियलिटी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि 80 वर्षीय पूर्व विधायक सुरेश बंसल की आज सुबह करीब साढ़े दस बजे कोविड-19 के संक्रमण से मौत हो गई. सुरेश बंसल का इलाज कर रहे रेस्पिरेटरी टीम के डॉ. आरके मणि, डॉ. केके पांडे, डॉ अर्जुन खन्ना, डॉ अंकित सिन्हा ने कहा कि पूर्व विधायक को 13 जनवरी 2022 को कोविड-19 के संक्रमण के कारण सांस लेने में अधिक तकलीफ हो रही थी. इस वजह से यशोदा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनके शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। जांच में पता चला कि उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था। 26 जनवरी 2022 को उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन कॉमरेडिटी, हृदय रोग, किडनी की बीमारी के कारण उन्हें सांस लेने में गंभीर समस्या थी और वे वेंटिलेटर से बाहर नहीं आ सके और आज सुबह करीब 10.30 बजे उनके यशोदा अस्पताल, कौशांबी के आईसीयू में मृत्यु हो गई।