आई एम एस गाजियाबाद, यूनिवर्सिटी कोर्सज कैम्पस में मेनेजमेंट विभाग द्वारा मार्कफेस्ट 2023 का आयोजन

आई एम एस गाजियाबाद, (युनिवर्सिटी कोर्सेज कैम्पस) में मेनेजमेंट विभाग द्वारा (मार्कफेस्ट 2023 ) का आयोजन किया गया । जिसमें संस्थान के छात्र/छात्राओं के अलावा अन्य 75 संस्थानों से अधिक छात्र/छात्राओं ने भागीदारी की जिसमे 1000 से ज्यादा छात्रों ने कार्यक्रम में रजिस्टर किया । मिरांडा हाउस, रामजस कॉलेज, गार्गी कॉलेज, एफएमएस , आईआईएम सम्बलपुर , सिम्बोसिस आदि कॉलेज प्रमुखतरू रहे।  कार्यक्रम में सात प्रतियोगिताएं रखी गईं जिनमे एड मिंगल, डिज़ाइन एंड रिफ्रेश , मार्किटिंग पोडियम , बॉलीवुड फंडा, ड्रेस दा बैंड , बैंड वार और मीम लैंड प्रमुखता से रहे।  
एड मिंगल में छात्र-छात्राओं ने अलग अलग प्रोडक्ट्स के एड बनाये वही डिज़ाइन एंड रिफ्रेश में कम्पनी के लोगो को रिडिजाइन किया इसके अलावा सभी कार्यक्रमों में छात्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 
छात्र एवं छात्राओं द्वारा लाइव रेडियो का आयोजन भी किया गया जिसमें वहां मौजुद लोगो की मांग पर गाने बजाये गये और कार्यक्रम का आँखों देखा हाल वहां मौजूद लोगों को बताकर उन्हे मन्त्र मुग्ध कर दिया। कर्यक्रम में कई स्टाल भी लगाये गये जिसमें छात्र - छात्राओं को कई खेल भी खिलाये गये। कई छात्र/छात्राओ ने यहाँ अपनी स्टाल लगाकर अपने बिजनेस की शुरुआत की। कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं की जोर दार भागी दारी देखने को मिली। 
एड मिंगल प्रतियोगिता में प्राथन स्थान आई एम एस गाजियाबाद, यूनिवर्सिटी कोर्सज कैम्पस के नाम हुआ द्वितीय स्थान पर टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस स्टडीज रहा और तृतीय स्थान पर भी आई एम एस गाजियाबाद, यूनिवर्सिटी कोर्सज कैम्पस के छात्रों में बाज़ी मारी , डिज़ाइन एंड रिफ्रेश, मार्केटिंग पोडियम, बॉलीवुड फंदा, ड्रेस दा बैंड, बैंड वार, मीम लैंड के परिणाम  खबर लिखने तक घोषित नही हुए ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा0 अरुण कुमार सिंह , एवं मुख्य अतिथि श्री प्रसून कुमार , ( चीफ मार्किटिंग ऑफिसर एंड बिज़नेस हेड , जस्ट डायल) एवं डॉ प्रकाश सिंह (प्रोफेसर, आईआईएम लखनऊ नोएडा कैंपस) एवं श्री विनायक लाल (जनरल मैनेजर, मार्केटिंग DS ग्रुप) एवं मेनेजमेंट पाठ्यक्रम की विभागाध्यक्ष डॉ पूजा रस्तोगी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया । 
अतिथियों द्वारा छात्र एवं छात्राओं को इस कार्यक्रम के लिए सराहा गया और इस तरह के इवेन्ट का छात्र - छात्राओं के जीवन में महत्व को बताते हुल उन्हे शुभकामनाएं दी गयी। वही संस्थान के निदेशक द्वारा भी छात्र - छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।  
अन्त में संस्थान  मेनेजमेंट पाठ्यक्रम की विभागाध्यक्ष डा0 पूजा रस्तोगी द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook