प्राधिकरण सभागार में मानचित्र समाधान दिवस का किया गया आयोजन

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, सभागार में जनहित को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 26.12.2024 को मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन उपाध्यक्ष महोदय की उपस्थिति में किया गया। उक्त बैठक में सचिव महोदय, मुख्य नगर नियोजक के साथ-साथ मानचित्र एवं नियोजन अनुभाग के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा UPOBPAS पर स्वीकृत किये जा रहे नक्शों की प्रक्रिया, आपत्ति किये गये नक्शों एवं अन्य प्रकरणों की सुनवाई हेतु उपस्थित प्रत्येक जनता का केस टू केस के आधार पर किया गया जिनमें मुख्यतः डॉ0 कौशल्या मेडिकल एण्ड रिचर्स सेंटर प्रा0लि0 द्वारा ग्राम सद्दीक नगर स्थित राजनगर एक्सटेंशन में स्वीकृति हेतु प्रस्तावित मानचित्र संख्या GDA/BP/2024-25/1314, मैसर्स अजनारा इण्डिया प्रा0लि0 द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में मानचित्र स्वीकृति हेतु प्रस्तावित मानचित्र संख्या GDA/BP/2024-25/1028 एवं मैसर्स ऋषभ बिल्डवेल प्रा0लि0 द्वारा इन्दिरापुरम में ग्रुप हाउसिंग मानचित्र संख्या GDA/BP/2022-23/0639 के प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं आगामी समाधान दिवस तक निस्तारित कर अवगत कराने हेतु संबंधित  को निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त UPOBPAS पोर्टल पर प्राप्त अन्य मानचित्रों पर अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता द्वारा लगाई गई आपत्तियों की भी समीक्षा की गई तथा संबंधित कर्मचारी/अधिकारियों द्वारा लगाई गई आपत्तियों का पोर्टल पर अपलोड किये गये डाक्यूमेंट्स से मिलान कर सवाल-जवाब किया गया। कुछ प्रकरणों पर संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर निर्देशित किया गया कि सभी कार्यवाही उचित समय में नियमानुसार ही की जाये। यह भी निर्देशित किया गया कि मानचित्र समाधान दिवस को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये समीक्षा किये जाने की आवश्यकता है, जिसका सचिव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर समीक्षा की जायेगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जो भी कार्यवाही समानान्तर में हो सकती हों, तो उसे अमल में लायी जाये। यथा अर्जन की कार्यवाही समानांतर की जाए , जिससे समयान्तर्गत मानचित्र निर्गत करने की प्रक्रिया पूर्ण हो सके।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook