सिर्फ मुस्कुराने से अनेकों बीमारियों पर पाया जा सकता है काबू - डा विभाष राजपूत

जनपद बागपत में शुक्रवार को विश्व मुस्कान दिवस मनाया गया। लोगों ने विभिन्न सोशल मीड़िया प्लेटफार्मो के माध्यम से मुस्कुराने से होने वाले लाभों को एक-दूसरे के साथ साझा किया। बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डा विभाष राजपूत ने बताया कि हर वर्ष अक्टूबर महीने के पहले शुक्रवार को विश्व मुस्कान दिवस मनाया जाता है। कहा कि सिर्फ मुस्कुराने से आप अनेकों बीमारियों पर काबू पा सकते है। मुस्कुराने से हदय गति और रक्तचाप सही रहते है। तनाव कम होता है। यह आपके मूड़ को बेहतर करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है। कहा कि मुस्कुराने से स्वास्थ्य को तो लाभ होता ही है, साथ ही साथ यह आपके आस-पास रहने वाले लोगों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। मुस्कुराहट आपके सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाती है। मुस्कुराने से आप अधिक आकर्षक हो जाते है। आपके आसपास के लोग आपके साथ सहज महसूस करते है और आनन्द का अनुभव करते है। डा विभाष राजपूत ने लोगों से हर परिस्थिति में प्रसन्न और मुस्कुराते रहने को कहा।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook