मानिक राज जाखड़ ने स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झटका गोल्ड मेडल
— Tuesday, 15th October 202468 वी राज्य स्तरीय माध्यमिक- उच्च माध्यमिक विद्यालयी छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक भारतीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिंग्स जिला सीकर में आयोजित की गई। इसमें मंसूरपुर निवासी सुप्रसिद्ध समाजसेवी अनिरुद्ध जाखड़ के बेटे मानिक राज जाखड़ ने उच्च माध्यमिक विद्यालय पिलानी जिला जूनागढ़ की तरफ से अंडर-17 स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। उसने प्रतिद्वंदी टीम को हराकर अपनी टीम को जीत हासिल कराई और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। उसे बजरंगलाल अध्यक्ष एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षक चुरू संभाग चूरु, शीशराम कुल्हरी सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी सीकर तथा सीमा चौधरी संयुक्त सचिव एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी सीकर ने पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उसकी उपलब्धि पर उसे बधाई दी। मानिक राज जाखड़ के गोल्ड मेडल व ट्रॉफी जीतकर लौटने पर लोगों ने उसका स्वागत किया और आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।