कॉल सेंटर में काम करने वाला आदमी चलाता था झपटमार गिरोह, 6 गिरफ़्तार
— Saturday, 5th February 2022साहिबाबाद के कॉल सेंटर में कार्यरत कर्मचारी अंतरराज्यीय स्नैचर गिरोह चला रहा था। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार दोपहर 12:30 बजे सेक्टर-62 में मॉडल टाउन चौराहे के पास पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी साहिबाबाद, सागर, अयूब, आकाश पाल और पुनीत निवासी आकाश और आदित्य के रूप में हुई है. गिरोह का सरगना आकाश है, वह साहिबाबाद स्थित कॉल सेंटर में काम करता था। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 105 मोबाइल फोन, 3 बाइक, 5 पिस्टल और 21 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह के बदमाश सुबह-शाम ऑफिस जाते समय स्पोर्ट्स बाइक से मारपीट करते थे। वह अक्सर महिलाओं को निशाना बनाकर अपराध करता था।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि गिरोह के चार बदमाश चोरी की स्पोर्ट्स बाइक से लोगों के फोन छीन कर फरार हो गए. जबकि दो अन्य मोबाइल बाजार में बेचते थे। पुलिस पूछताछ में पता चला कि अयूब और पुनीत ने मिलकर आकाश को चोरी की स्पोर्ट्स बाइक मुहैया कराई थी। आकाश और सागर तय करते थे कि किसे किस क्षेत्र में जाना है। दोनों का इस्तेमाल मुख्य रूप से नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में अपराध को अंजाम देने के लिए किया जाता है। वहीं आकाश पाल आदित्य और अयूब के साथ सुबह 5 बजे से 8 बजे के बीच मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों से लूटपाट करता था. इसके अलावा आदित्य और पुनीत दिल्ली-एनसीआर इलाके में घूमते थे और दोपहर के समय लूटपाट करते थे। गिरोह के बदमाश महिलाओं को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देते थे। घटना के वक्त कोई उनका विरोध करता या शोर करता था तो बदमाश उन्हें पिस्टल दिखाकर डराते थे। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी करते थे।