टटीरी में एमपी डा सत्यपाल सिंह ने किया ऑल बाडी टेस्ट लेब का शुभारम्भ

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। 
बागपत-मेरठ रोड़ पर अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी स्थित एचपी पेट्रोल पम्प के निकट हेल्थीएनस नाम की ऑल बॉडी टेस्ट लेब का शुभारम्भ बागपत के सांसद डा सत्यपाल सिंह द्वारा रिबन काटकर व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डा सत्यपाल सिंह ने कहा कि हेल्थीएनस लेब स्थापित हो जाने के बाद अब इस क्षेत्र में मरीजों को टेस्ट के लिए दूसरे शहरों की और नही जाना पड़ेगा। इस लेब द्वारा शरीर के सभी अंगों का टेस्ट किया जायेगा। लेब संचालक पवन शर्मा ने बताया कि यह लेब फुल बॉड़ी टेस्ट का कलेक्शन सेंटर है। बताया कि हेल्थीएनस लेब लोगों को कम से कम खर्चे में बेहतर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। इस लेब द्वारा मरीजों के डोर टू डोर सेंपल लेने की सुविधा दी जा रही है। कहा कि यह लेब सप्ताह के सभी दिन खुलेगी और भविष्य में इसको और भी अधिक बेहतर बनाया जायेगा। लेब के शुभारम्भ अवसर पर डा सुनील ओप्रेती, भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर, गौरीपुर प्रधान वीरेन्द्र सिंह, मीतली प्रधान इन्द्रपाल सिंह, श्री यमुना इण्टर कॉलेज बागपत के पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रोपर्टी कारोबारी देवेन्द्र शर्मा सुन्हैड़ा, टटीरी चेयरमैन दीपक, प्रमुख समाजिक कार्यकर्ता विपुल जैन बागपत, कमल किशोर, जेएफएमएलटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सिंह, जिलाध्यक्ष निकुंज त्यागी, आदेश कुमार, पुष्पेन्द्र शर्मा, मनोज कुमार, सुबोध कुमार, योगेन्द्र सिंह, अभिमन्यु गुप्ता, पंकज गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook