एम एम एच कॉलेज को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए सम्मानित किया गया।
— Tuesday, 23rd February 2021सड़क सुरक्षा माह 2021 के समापन अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में रोड सेफ्टी क्लब एम एम एच कॉलेज को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य है कि, बीते वर्ष मार्च 2020 में परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश एवं इंडियन रोड सेफ्टी कैम्पेन के संयुक्त तत्वावधान में आई-सेफ यू पी नामक एक कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के तीन सौ से अधिक महाविद्यालयो में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको की सहायता से रोड सेफ्टी क्लब का निर्माण किया गया था। मार्च 2020 में ही कोरोना माहमारी के कारण पूरा भारत बंद हो गया, लेकिन रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आभासी रूप से निरन्तर दिसम्बर 2020 तक चलते रहे और जागरुकता कार्यक्रमो को ध्यान में रखते हुए ही पूरे प्रदेश से तीस रोड सेफ्टी क्लबो का चयन सम्मानित करने के लिए किया गया।
ग़ाज़ियाबाद ज़ोन से रोड सेफ्टी क्लब एम एम एच कॉलेज को भी अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, राजेश कुमार सिंह, प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उ०प्र० एवं धीरज शाहू, परिवहन कमिश्नर की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं पांच हजार रुपये की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय में पहुंचने पर रोड सेफ्टी क्लब के फैकल्टी को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रकाश चौधरी एवं स्टूडेंट लीडर सनोवर खान को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के जैन ने बधाई देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ क्लब में महाविद्यालय का नाम आना गौरव का विषय है जैसे कि रोड सेफ्टी क्लब द्वारा हमे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है और हम सबको सड़क भी सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक रहना चाहिए एवं दूसरो को भी जागरूक करना चाहिए जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आ सके और सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों की संख्या को भी कम किया जा सके।