गाजियाबाद जिला चिकित्सालय की व्यवस्था को लेकर क्या कहना है लोगो का सुनिये।
— Wednesday, 21st April 2021दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोविड-19 संक्रमण बड़ी संख्या में लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। उधर इसकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गाजियाबाद के जिला अस्पताल में जांच सेंटर बनाया है। लेकिन एकाएक यहां भी बड़ी भीड़ एकत्र हो गई है ।इस भीड़ को देखकर लगता है। कि यदि कोई कोविड-19 पॉजिटिव नहीं है तो भी ऐसी भीड़ में कोरोना संक्रमित होना स्वभाविक है। बड़ी बात यह है कि जिस तरह किसी का कोई ध्यान नहीं है। यहां लोगों की लंबी कतार लगी हुई है और लोग एक दूसरे से सटे हुए खड़े हुए हैं ।लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह अवस्था दिखाई दे रही है।
आप इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं । कि गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में कोविड-19 की जांच के लिए बनाए गए सेंटर पर किस कदर भीड़ उमड़ी हुई है और यहां आने वाला हर शख्स बेहद परेशान हैं। लोगों को कई घंटे का इंतजार करने के बाद भी उनका टेस्ट नहीं हो पाया है ।लोगों का कहना है कि जिस तरह से इस गंभीर बीमारी की जांच के लिए एक अलग से सेंटर बनाया गया है। तो यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भी कर्मचारियों को मौजूद रहना चाहिए। लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिखाई दे रहा है और लोग बड़ी संख्या में एक दूसरे से सटे हुए हैं ।जिस तरह से यहां लोग खड़े हुए हैं। इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं इससे संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है।