शराब माफिया बेखौफ होकर एम आर पी से अधिक वसूल रहे हैं दाम
— Monday, 30th January 2023गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी मात्र घोषणा ही कि है शराब की कीमतों में वृद्धि की जाएगी इस घोषणा को शराब माफिया भुनाने में लग गए हैं।रेट से अधिक पैसे न देने पर कर्मचारियों द्वारा लोगों को पीटा जाता है। इसका एक ताजा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रताप विहार सेक्टर 12 संतोष मेडिकल स्थित मॉडल शॉप का है जहां रविवार की रात शराब लेने पहुंचे बृजेश नामक युवक से रेड के अतिरिक्त रकम ली जा रही थी जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की इससे जहां आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई वही अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ी इसके अलावा ठेके के बाहर रोड पर वाहनों का जमावड़ा रहता है
जिससे हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है जो स्थानीय पुलिस को नजर नहीं आ रही है जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की मिलीभगत से जनपद में देसी व विदेशी मदिरा दुकानों पर मॉडल शॉप पर ठेके के कर्मचारियों द्वारा ₹10, 20 तक ओवर रेटिंग के बावजूद ले रहे हैं जब कोई इसका विरोध करता है तो फिर के के कर्मचारियों द्वारा उसकी जमकर पिटाई की जाती है यही नहीं कोई शिकायत करता तो पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है
गाजियाबाद शहर के तमाम देशी व विदेशी मदिरा ठेकों पर आबकारी विभाग के निरीक्षकों की मिलीभगत से यह सब कुछ हो रहा है यही नहीं कुछ स्थानों पर तो अवैध रूप से शराब भी बेची जा रही है जिसकी जानकारी आबकारी विभाग व थाना पुलिस जानकारी होती है
गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र सिद्धार्थ विहार क्रॉसिंग, प्रताप विहार, सम्राट चौक, अकबरपुर बहरामपुर, राहुल विहार अंबेडकरनगर, सेन बिहार, शांति नगर, पुराना विजयनगर, भूर भारत नगर, आदि स्थानों पर स्थित शराब के ठेकों पर अवैध रूप से वसूली की जा रही है इसी तरह शहर में घंटाघर घंटाघर ,राकेश मार्ग, तहसील ,दौलतपुरा मालीवाडा चौक, अंबेडकर रोड, कवि नगर, राजनगर, संजय नगर ,लोनी साहिबाबाद ,लिंक रोड, इंदिरापुरम, खोड़ा कॉलोनी, मोदीनगर ,मुरादनगर ,भोजपुर मसूरी, डासना, आदि स्थानों पर स्थित शराब के ठेकों पर सेल्समैन लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं यह नहीं कि इसकी जानकारी जिला आबकारी अधिकारी को ना हो उन्हें पता होते हुए भी शराब के ठेकेदारों, दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं प्रताप विहार के समाजसेवी एवं बिल्डर मनोज शर्मा ने जिलाधिकारी आबकारी अधिकारी, एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिवआबकारी आयुक्त, से कार्यवाही की मांग की है