मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महिला वार्ड से किन्नर ने अपने साथी के साथ मिलकर किया नवजात बच्चे को चोरी।

गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड से शनिवार तड़के एक किन्नर ने अपने साथी के साथ मिलकर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर के नवजात पोते को चुरा लिया. घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया और दिल्ली-मेरठ हाईवे जाम कर दिया. उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों पर बच्चों की चोरी में शामिल होने का आरोप लगाते हुए 11 के खिलाफ मामला दर्ज कराया. रात करीब 11:30 बजे पुलिस ने प्रतिवादी किन्नर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लड़के को बरामद कर लिया. इससे पहले सीएमओ ने नौकरानी और पड़ोस के सफाईकर्मी को निलंबित कर  एक का तबादला कर दिया.

असम में सीआरपीएफ में एसआई के पद पर तैनात सुराना गांव निवासी जय भगवान सिंह की बहू मीनू को 25 अगस्त को प्रसव के लिए मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.

इसके बाद महिला को सामान्य कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया। कमरे में मीनू की साली समेत सात महिलाओं को भर्ती किया गया। ऑपरेशन से मीनू की भाभी का एक बेटा भी है। मीनू की सास सावित्री देवी ने बताया कि रात करीब तीन बजे बच्ची बगल में ही पलंग पर सो रही थी. करीब चार बजे जब उसकी आंख खुली तो वह बिस्तर पर नहीं था। अस्पताल के कर्मचारियों को सूचना देने के बाद लड़के की तलाश की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। बच्चे की चोरी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण सुबह करीब छह बजे अस्पताल पहुंचे और बच्चे की बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया.

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook