मोख्तार अंसारी गैंग के सदस्य रहे कमलेश सिंह, प्रधान की हवेली और दुकान पर गरजा बुलडोजर
— Sunday, 5th March 2023ख़बर गाजीपुर से है, जहां जिला प्रशासन आज रविवार की सुबह से ही अतिक्रमण कारियों और भूमाफिया के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है, जिसमें पहला मामला सदर क्षेत्र का है जहां फुल्लन पुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गोंडा देहाती में उषा देवी पत्नी स्वर्गीय कमलेश सिंह, प्रधान जो मुख्तार अंसारी गैंग आईएस 191 के सदस्य भी बताए जा रहे हैं।
उनकी कोठी नुमा हवेली और दुकानों को जिला प्रशासन के बुलडोजर ने तोड़ दिया है, हालांकि इस कार्रवाई में जो पोकलैंड आई थी उसमें कुछ तकनीकी खराबी आने की वजह से फिलहाल कार्रवाई रुक गई है, लेकिन अतिक्रमण का एक बड़ा हिस्सा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ दिया गया है, इसकी पुष्टि एडीएम गाज़ीपुर ए.के. सिंह ने की, उन्होंने बताया की नियत प्राधिकारी द्वारा पूर्व में इनको नोटिस देकर मुकदमा चलाया था लेकिन अतिक्रमण और मानचित्र के अनुसार नहीं बने होने के कारण इस मकान पर अतिक्रमण की कार्रवाई की पाई गई थी, स्वीकृत मानचित्र के अनुसार नहीं था।
वहीं उन्होंने बताया कि मौजा रसूलपुर जमाल, देहाती, मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर में डॉक्टर एम ए अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्री वाल जो अतिक्रमण करके बनाई गई थी उस पर भी स्थानीय प्रशासन द्वारा नोटिस उपरांत कार्रवाई की गई है और जो विवादित भूखंड अतिक्रमण किया गया था, वहां से बाउंड्री वाल हटा दी गई है।
आपको बता दें कि कमलेश प्रधान मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य रहे हैं और उनका आपराधिक इतिहास भी रहा है, उनका जो तस्वीरों में दिख रहा हवेली नुमा मकान है जिसका आकलन करोड़ों रुपए बताया जा रहा है उस पर जिला प्रशासन का बुलडोजर आज रविवार की सुबह-सुबह ही चलाया गया है और उसी दौरान मोहम्दाबाद तहसील क्षेत्र के डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे उनके नाम पर बने कॉलेज की बाउंड्री वाल जो अवैध निर्माण बताई जा रही है।
उस पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। डॉक्टर एम. ए. अंसारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अफजाल अंसारी, सांसद गाजीपुर है और ये विद्यालय मोहम्दाबाद का काफी पुराना विद्यालय है।