
KW दिल्ली 6 मॉल पहुंची निगम की टीम 216 दुकानों का हाउस टैक्स बकाया, जोनल प्रभारी ने दी चेतावनी
— Thursday, 23rd January 2025गाजियाबाद नगर निगम लगातार हाउस टैक्स वसूली को बढ़ाने में जुटा हुआ है इसी क्रम में सभी जोन अंतर्गत तेजी से कार्यवाही चल रही है जोनल प्रभारी सिटि जोन महेंद्र द्वारा भी राज नगर एक्सटेंशन पहुंचकर बड़े बकाएदारों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है जिसमें KW दिल्ली 6 माल को भी बकाया जमा ना होने पर चेतावनी दी गई है, मॉल में 467 दुकान हैं जिसमें से 251 का हाउस टैक्स जमा हो चुका है 216 दुकानों पर लगभग 50 लाख बकाया है, जिसको दो दिन के भीतर जमा करने के लिए संबंधित दुकानदारों को अवगत कराया गया जमाना करने की दशा में सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी कड़ी चेतावनी भी दी गई, राजनगर एक्सटेंशन में स्थित जीएनबी मॉल पर भी सिटी जोन की टीम द्वारा हाउस टैक्स वसूली के लिए दो दिन के भीतर कर जमा करने के लिए कहा गया हैl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में लगातार हाउस टैक्स वसूली को रफ्तार दी जा रही है सिटी जोन के साथ-साथ अन्य जॉन भी हाउस टैक्स वसूली के लिए टीम सहित बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों में पहुंच रहे हैं, बड़े करदाताओं को अपना हाउस टैक्स जमा करने की अपील भी गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार सभी जोनल प्रभारी टीम के साथ मिलकर कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं जिसमें जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग निगम को मिल रहा है जो की सराहनीय हैl