ज्योति सुरेखा ने फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी को हराकर एकल स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
— Thursday, 18th November 2021विश्व चैंपियनशिप में तीन बार की रजत पदक विजेता, भारत की स्टार तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेनम ने एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। सुरेखा ने महिला एकल खिताबी मुकाबले में ओ युहुन को हराया। गुरुवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में उसे 146-145 से जीत मिली। सितंबर में यांकटन में विश्व चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली ज्योति ने इस बार सेमीफाइनल में 2015 विश्व चैंपियन किम युन्हे को 148-143 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
ज्योति ने फाइनल में जोरदार शुरुआत करते हुए पहले सेट में बढ़त बना ली। हालांकि, इसके बाद कोरियाई खिलाड़ी ने वापसी की और दूसरा सेट जीत लिया। लेकिन अंत में ज्योति ने निर्णायक दौर में फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हालांकि भारत को एकल स्पर्धा से पहले मिश्रित युगल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। ज्योति सुरेखा वेनाम और युवा तीरंदाज ऋषभ यादव यहां मिश्रित मिश्रित टीम स्पर्धा में पूर्व विश्व चैंपियन किम युन्हे और चोई योंगही की अनुभवी कोरियाई जोड़ी से हार गए।