कोरोना की वज़ह से ICC ने रद्द किया Women Cricket वर्ल्ड कप
— Saturday, 27th November 2021ICC ने जिम्बाब्वे में चल रहे महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2021 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। आईसीसी ने यह फैसला दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए रूप को देखते हुए लिया है। ICC के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा: "हमें यह कहते हुए निराशा हो रही है कि कई देशों द्वारा अफ्रीकी देशों में यात्रा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद टूर्नामेंट को रद्द किया जा रहा है। यह निर्णय बहुत ही कम समय में लिया गया है और नए संस्करण में टीमों को भी शामिल किया जा रहा है। अब टीमों को वापसी में भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
क्रिस ने कहा- हमने कई तरह के विकल्प भी देखे, लेकिन इवेंट को पूरा करने में नाकाम रहे। हम जिम्बाब्वे से सभी टीमों को बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमों ने रैंकिंग के आधार पर 2022 महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं, श्रीलंका और आयरलैंड अगले चक्र के लिए आईसीसी इवेंट में शामिल होंगे।