सर्वोदय पब्लिक स्कूल द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित
— Wednesday, 3rd May 2023सर्वाेदय पब्लिक स्कूल अग्रवाल मंडी टटीरी बागपत द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित किया गया। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अजीत गोयल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व स्कूल के संस्थापक तेजपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य अमित तेवतिया ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं स्कूल के संस्थापक तेजपाल सिंह ने कहा कि पत्रकार हमारे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और देश की जनता को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका है। अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकारों की रक्षा और सम्मान करना उसका कर्तव्य है। वरिष्ठ पत्रकार अजित गोयल व पत्रकार सूर्यांश यादव आदि ने मीडिया की स्वतंत्रता एवं अभिव्यक्ति की आजादी पर अपने विचार रखें। प्रधानाचार्य अमित तेवतिया ने स्कूल समिति की ओर से विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। सम्मान समारोह में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पत्रकारों से पत्रकारिता पर आधारित अनेकों प्रश्न पूछे, जिनका पत्रकारों द्वारा उत्तर दिया गया और विद्यार्थियों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, चांद मियां, सईद अहमद, प्रताप सिंह, यशवीर सिंह, विवेक जैन, देवेंद्र चौहान, प्रदीप राधव, रविंद्र चौहान, गौरव कुमार, मुशीर खान, प्रशांत चौहान सहित अनेकों पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य अवध कुमार, हरेन्द्र पंवार, शिक्षकगण निशा चौहान, चेतना बंसल, पूजा नेगी, हिमांशी चौहान, सर्वेन्द्र कुमार, राजबीर सिंह, संजय मौर्य, स्वाति चौहान, उदयवीर सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।