पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद का होली मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न.!

कार्यक्रम में प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने काफी संख्या में लिया हिस्सा

गाजियाबाद। गत वर्षों की भांति इस बार भी गाजियाबाद पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद का होली मिलन कार्यक्रम एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल कविनगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आने वाले सभी पत्रकारों का चंदन का टीका लगाकर व पटका व टोपी पहनाकर स्वागत किया। 
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि आप सभी पत्रकारबन्धुओं ने इतनी भारी संख्या में एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इसकी सफलता सभी पदाधिकारी और सदस्यगण के कारण संभव हो पाया है। आप सभी बन्धु एसोसिएशन के उत्थान के लिए अपने-अपने विचार रख सकते हैं तथा जो भी उत्थान के लिए कार्य करना चाहें उसके लिए सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन सभी पत्रकार हित के लिए कार्य करती है तथा आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की तरफ से सभी को आश्वस्त करना चाहता हंू कि सभी लोग एक-दूसरे के हित के लिए हमेशा तैयार रहते हैं व आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना काल में हमारे कई हजार पत्रकार साथी कोरोना महामारी से पीड़ित हुए तथा अनेक साथियों की मृत्यु भी हो गई। जिसके लिए मैं हृदय की गहराइयों से उन सबकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। पत्रकार एसोसिएशन ने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम भारतवर्ष के सभी पत्रकार साथियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा है। जल्द ही सभी पत्रकारों को वैक्सीनेशन होने की संभावना है। 
उसके उपरांत कार्यक्रम में आई सुप्रसिद्ध कवियित्री दीपाली जैन ‘जिया’ एवं सुप्रसिद्ध कवि डा. चेतन आनंद का तिलक, पटका व टोपी एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने किया। 
सुप्रसिद्ध हास्य कवि दीपाली जैन ‘जिया’ ने अपने हास्य व्यंग्य एवं कविताओं से सभी का मन मोह लिया। सभी ने ताली बजाकर व ठहाके लगाकर दीपाली जैन की कविताओं, चुटकुले, वीर रस और श्रंगार रस की कविताओं का आनंद लिया। इसके उपरांत डा. चेतन आनंद ने पत्रकारों के भविष्य को लेकर कहा कि पत्रकार वो व्यक्ति होता है कि जो अपना सर्वस्व लुटाकर देश व समाजहित में कार्य करता है। यही उसकी विशेषता है। पिछले कोरोना काल में पत्रकारों पर बहुत अधिक विपत्तियां आई हैं। वैसे तो सभी समुदाय के लोग इसका शिकार हुए। लेकिन पत्रकार फील्ड में रहकर कार्य करते रहे। इसके लिए सभी पत्रकार बधाई के पात्र हैं। इसके उपरांत डा. चेतन आनंद ने अपनी कविताओं ने सभी का मन मोह लिया तथा सभी ने खड़े होकर उनकी होली व अन्य कविताओं का स्वागत तालियां बजाकर किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार महकार सिंह, संजीव वर्मा आदि ने भी होली की शुभकामनाएं देते हुए चुटकुले, व्यंग्य व कविता आदि के साथ-साथ अपने विचार भी रखे। उपाध्यक्ष आशित त्यागी ने सभी का धन्यवाद किया। 

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, आशित त्यागी, सचिव रेखा अग्रवाल, तौषीक कर्दम, सुदामा पाल, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, सह मंत्री महमूद अली, प्रचार मंत्री सी.एन. राही, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के अध्यक्ष अमित राणा, महामंत्री हिमांशु शर्मा, संजय शाह, लोकेश राय, किरणपाल राणा, अरविंद मोहन शर्मा, राकेश शर्मा, अशोक कौशिक, यथार्थ शर्मा, वी.के. अग्रवाल, के.पी. सिंह यादव, रश्मि ओझा, दीपा शर्मा, संजीव शर्मा, अजय रावत, जितेन्द्र बच्चन, मुदित गौड़, अभिषेक सिंह, राजकुमार चैधरी, कुलदीप काम्बोज, शिवकुमार पवार, राजू मिश्रा, सी.पी. सिंह, रविंद्र सिंह, किशन स्वरूप, विरेंद्र कुमार, सुभाषचंद, नरेश सिंघानिया, विकास कुमार, विशाल सिंह रावत, अनुज गर्ग, राजीव मुंडेलवाल, दिनेश कुमार गौड़, सुनील पंवार,अमित शर्मा, नंदकिशोर उपाध्याय, सूर्य कुमार, विनोद खरे, मनोज गुप्ता, संस्कार नागर, सुमित प्रताप सिंह, चंद्राशु त्यागी, आशीष वाल्डन, अर्जुन उपाध्याय, पंकज शर्मा, समर सिंह रावत, सुधीर रस्तोगी, वी.के. मेहरोत्रा, ब्रजेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, सोनू अरोड़ा, मीनाक्षी शर्मा, राहुल शर्मा, अभिषेक सिंह, मुकेश गुप्ता, शिवम गिरि, राकेश सोनी, जितेंद्र चैधरी, नरेश राजपूत, अजय चोपड़ा, अजीत कुमार झा, अब्दुल वाहिद, नरिस्रा मकानिया, हरीष राठौर, नरेश बबली, राहुल गौतम, आशीष रघुवंशी, अजय वर्मा, पप्पन ठाकुर, अमित शर्मा, रवि तुषार, उस्मान सैफी समेत सैंकड़ों पत्रकार मौजूद थे। सभी ने होली मिलन कार्यक्रम का आनंद लेते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। उसके उपरांत होली मिलन का आनंद लिया।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook