ग्राम सिखरानी और मेवला भट्टा मे ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर की गई संयुक्त बैठक।
— Thursday, 18th March 2021जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद उप जिलाधिकारी लोनी एवं सीओ लोनी अतुल कुमार द्वारा ग्राम सिखरानी और मेवला भट्टा मे ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर की गई संयुक्त बैठक पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया किसी प्रकार का प्रलोवन दिया जा रहा हो तो प्रशासन को अवगत कराएं- उप जिलाधिकारी लोनी उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला ने आज ग्राम सिखरानी और मेवला भट्टा मे ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर की गई बैठक। इस बैठक का उद्देश्य पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभी ग्राम वासियों को उप जिलाधिकारी, लोनी शुभांगी शुक्ला ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का आपको प्रलोभन किया जा रहा हो तो कृपया प्रशासन को अवगत कराएं। साथ ही उप जिलाधिकारी लोनी ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि ग्राम में शराब अवैध रूप से वितरित की जा रही हो तो गोपनीय रूप से सूचित कर सकते हैं। ग्राम के स्थानीय लोगों द्वारा सहमति व्यक्त की गई और ग्राम वासियों द्वारा कहां गया कि प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जाएगा,
इस अवसर पर सी0ओ0 एवं संबंधित उपस्थित रहे।